Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा बढ़ी! मैतेई समूह ने सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम!

Manipur Violence

Manipur Violence News: मणिपुर (एजेंसी)। मणिपुर में हिंसा के कारण तेजी से संकट भी बढ़ते जा रहे हैं, इसी के चलते नागरिक समाज समूहों ने बीरेन सिंह सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें सशस्त्र उग्रवादी समूहों के खिलाफ तत्काल और निर्णायक कार्रवाई की मांग की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में लगातार हिंसक गतिविधियों के कारण अशांति फैल रही है, जिसको देखते हुए मैतेई समूह द्वारा कार्रवाई का आह्वान किया गया है, इसी के तहत शनिवार शाम भीड़ द्वारा सीएम एन बीरेन सिंह के आवास पर हमला भी करने की कोशिश की गई। Manipur Violence

राहुल गांधी ने की पीएम दौरे की मांग

रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर में बढ़ती हिंसा को देखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और शांति बहाल करने के लिए कदम उठाने की मांग की है। विपक्ष के नेता गांधी ने एक्स पर अपनी गहरी चिंता जाहित करते हुए कहा कि मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों और खून-खराबा करने वाली गतिविधियां बेहद परेशान करने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि विभाजन को एक साल से ज्यादा का समय हो चला है और पीड़ा भी बढ़ गई हैं। हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोई न कोई समाधान निकाल लेंगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोबारा मणिपुर में शांति और सुधार के लिए कदम उठाने का आग्रह करता हंू।

हिंसा के दौरान सरकारी संपत्तियों पर हमला | Manipur Violence

मणिपुर हिंसा से स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा शनिवार को 3 राज्य मंत्रियों और 6 विधानसभा सदस्यों के घरों पर भी हमला किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा एन नेता बीरेन सिंह भी शामिल थे।

क्या है मामला?

6 व्यक्तियों के लापता होने के बाद उनके शव जिरीबाम में एक नदी से बरामद होने के बाद हिंसा फैल गई और जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने संपत्ति में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भाजपा विधायक आरके इमो के सागोलबंद आवास के बाहर प्रदर्शन करने हेतु एकत्र हुए। सुरक्षा बलों ने भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मणिपुर की राजधानी इंफाल के विभिन्न हिस्सों में आंसू गैस के गोले छोड़े। Manipur Violence

HFL Fund Case: रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को 26 करोड़ रुपये का नोटिस!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here