Road Accident: धुंध के चलते स्कूल वैन की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे

Sirsa News
Kalanwali News: कालांवाली में ट्रेक्टर-ट्राली से टकराई स्कूल बस, बेगू रोड पर धुंध में से गुजरते वाहन।

वाहन चालक सुबह भी कर रहे थे लाइट इस्तेमाल

  • घटना के बाद बच्चों को दूसरी वैन से स्कूल में सुरक्षित पहुंचाया

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज़)। Kalanwali News: शहर कालांवाली के एक निजी स्कूल की वैन की गांव सिंघपुरा से आते समय बीच रास्ते में रणजीत पैलेस के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। घटना के बाद स्कूल वैन चालक को मामूली चोेट आई है। घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक व स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित रहे। Sirsa News

जानकारी अनुसार ओढ़ां रोड पर स्थित एक निजी स्कूल की वैन गांव सिंघपुरा से बच्चे लेकर स्कूल आ रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में धुंध ज्यादा होने के कारण अचानक स्कूल वैन के आगे एक खच्चर रेहड़ी आ गई। जिसे बचाते समय स्कूल वैन सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली की ट्राली से टकरा गई। घटना के बाद स्कूल वैन व ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बच्चों को दूसरी वैन के माध्यम से स्कूल में सुरक्षित पहुंचाया गया।

डबवाली के भारत माला रोड पर टकराए कई वाहन | Sirsa News

डबवाली के भारत माला रोड पर शेरगढ़ गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो ट्रालों की आपस में भीषण टक्कर हुई। घने कोहरे के कारण बाद में चार-पांच और वाहन भी आपस में भिड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण यह हादसे हुए है। इसके अलावा मार्ग पर भारी वाहनों को हटाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। पुलिस भी घटनास्थल पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ भी गहरा रोष देखने को मिला।

इसके अलावा डबवाली में सरसा रोड पर तेज रफ्तार का कहर भी देखने को मिला है। जिसमें एक वरना कार खंभे से टकरा गई। बताया गया है कि कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई है और घटना के दौरान गाड़ी के चालक को दौरा पड़ने की बात कहीं जा रही है। जिससे वाहन पर से उसका नियंत्रण खत्म हो गया। हादसे में सड़क किनारे पैदल जा रहे एक युवक भी चपेट में आ गया। राहगीरों ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें:–Government Job: 1205 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here