Government Job: 1205 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

Punjab News
Punjab News: युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान उपस्थित ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत सिंह मान व अन्य। 

शहीद करतार सिंह सराभा को पंजाब सरकार ने दी श्रद्धांजलि

  • अरविन्द केजरीवाल व मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति-पत्र
  • पंजाब सरकार ने पारदर्शिता से 48000 नौकरियां दी: मान

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Government Job: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब हर गांव में युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर देश के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरा है। पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबलों की भर्ती के अवसर पर एक समारोह में सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से 48,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं। केजरीवाल ने युवाओं को अपना कर्तव्य कुशलतापूर्वक निभाने का आह्वान करते कहा कि यह उन सभी के लिये गर्व की बात है कि वे सबसे अनुशासित और सुशोभित पंजाब पुलिस का हिस्सा बन रहे हैं। Punjab News

केजरीवाल ने पंजाब पुलिस में 1,746 नए कांस्टेबलों में से 1,205 उम्मीदवारों को बधाई दी, जिन्हें नियुक्ति पत्र मिले। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में आदर्श आचार संहिता और कुछ अन्य कारणों से शेष पत्र अभी जारी नहीं किए जा सके हैं लेकिन जल्द ही जारी किए जायेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने युवाओं से देश के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए लगन से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज महान शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिन्होंने देश की खातिर कम उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी, इसलिए हम सभी को उनके सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युवाओं की भलाई सुनिश्चित करने और उनके लिये रोजगार के नये रास्ते खोलने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जल्द दस हजार पदों पर होगी भर्ती | Punjab News

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिये राज्य सरकार ने बल में 10,000 नये पद सृजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जहां एक ओर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी, वहीं आने वाले दिनों में युवाओं के लिये रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये सर्वोत्तम उपलब्ध तकनीक से लैस है और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सड़क सुरक्षा फोर्स सफलतापूर्वक चल रही है।

यह भी पढ़ें:– राज्य को ‘स्वस्थ और रंगला पंजाब’ बनाने के लिए जागरूकता अभियान तेज: डॉ. बलबीर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here