पूर्व राज्यपाल उड़ीसा प्रो. गणेशीलाल ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व राज्यपाल उड़ीसा प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि देश व समाज की बेहतरी में हर किसी की अपनी भूमिका है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है, इसलिए समाजहित में उनकी भूमिका ओर भी महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रो गणेशीलाल शनिवार को मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के बदलते स्वरूप पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के समय से लेकर अब तक देश में मीडिया का बहुत बड़ा रोल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति आंतरिक रूप से स्वयं को मजबूत बनाता है, तो वह अपने जीवन में ओर अधिक बेहतर करने में सक्षम बनता है।
CX Gold Price: शादी के सीजन से पहले सोना खरीदने का सुनहरी मौका, कीमतों में भारी गिरावट!
उन्होंने मीडिया की महत्ता को आध्यात्मिक उदाहरण देकर बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उदय ने पारंपरिक भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचार की पहुंच का विस्तार किया है। बदलते प्लेटफ़ॉर्म ने व्यक्तिगत आवाजों को भी सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा मीडिया जहां एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के स्तंभों में से एक के रूप में कार्य करता है, वहीं विभिन्न पत्रकार दर्पण के रूप में कार्य करते हैं। आप द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित की जाने वाली खबर एवं रिपोर्ट काफी असर देखने का मिलता है। सरकार, प्रशासन व समाज आपकी खबरों पर संज्ञान लेते हुए उन कमियों को दूर करते हैं।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के
विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सांगवान ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया की देश की आजादी में अहम भूमिका के साथ साथ आजादी के बाद देश के विकास में भी अहम भूमिका रही है। प्रत्येक नागरिक की भांति मीडिया को भी अभिव्यक्ति की आजादी है। इसके साथ साथ देश व समाज हित के कर्तव्य भी हम सब से जुड़े है। इन कर्तव्यों के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन देश की बेहतरी अपना योगदान दें, जिससे समाज को एक नई दिशा देने का काम हम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हमें स्वयं को तकनीकी तौर पर भी सशक्त बनाना होगा, ताकि उद्योग मांग अनुरूप परिणाम हासिल हो, जिससे इस दिशा में करियर को नई ऊंचाई मिल सके। इस मौके पर सच कहूँ पंजाबी के संपादक तिलकराज शर्मा ने अपने विचार रखते हुए जूनियर पत्रकारों के लिए साल में एक या दो बार कार्यशाला लगाने की बात कही, ताकि उन पत्रकारों की भाषा पर पकड़ मजबूत बन सके।
इसके अलावा उन्होंने सभी को राष्ट्रीय पत्रकार दिवस की बधाई दी। इस मौके पर दैनिक जागरण के ब्यूरो सनमीत सिंह थिंद, इंडिया न्यूज के ब्यूरो विजय जसूजा, एबीपी न्यूज के ब्यूरो सुरेंद्र सावंत, आज तक के ब्यूरो बलजीत सिंह, वरिष्ट पत्रकार गुरजीत मान, महेश शर्मा सहित अन्य पत्रकारों ने मीडिया के बदलते स्वरूप पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष सिंगला, पूर्व सीएम एमिनेंट पर्सन हरपिंदर शर्मा, पूर्व राज्यपाल ओएसडी सुनील सैनी भी मौजूद थे। Sirsa News
Pensioners News: जल्दी जमा करा दें ये जरूरी डोक्यूमेंट, नहीं तो पेंशन हो जाएगी बंद!