चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Healthy Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ‘स्वस्थ पंजाब, रंगला पंजाब’ के सपने को साकार करने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने हाल ही में जन शिक्षा एवं मीडिया विभाग (मास एजुकेशन एंड मीडिया-एमईएम) विंग को हिदायत देते हुए कहा है कि विभाग स्वास्थ्य सुधार जागरूकता अभियानों में तेजी लाये तथा यह सुनिश्चित करे कि इनसे संबंधित प्रासंगिक और सटीक जानकारी जमीनी स्तर पर लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके। Healthy Punjab
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जनसंचार बीमारियों को नियंत्रित करने और रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि पंजाब भर में शैक्षिक और संचार गतिविधियों को सुनिश्चित करते हुए लोगों तक सटीक और प्रासंगिक जानकारी पहुँचाना जन शिक्षा एवं मीडिया विभाग (एमईएम) की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है। Healthy Punjab
उन्होंने कहा कि ये विंग विभाग की आँख और कान हैं और सरकार उनसे अपेक्षा करती है कि वे विभाग के भीतर सूचना के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और स्वास्थ्य से संबंधित सामान्य जानकारी को प्रभावी ढंग से आम जनता तक पहुंचाएं। Healthy Punjab
‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ अभियान का जिक्र करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “हमने पिछले वर्षों की तुलना में राज्य में डेंगू के मामलों में कमी देखी है, जो बीमारी के खिलाफ हमारे जागरूकता अभियान का प्रत्यक्ष परिणाम है।”
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अगला जागरूकता अभियान संक्रामक और अन्य बीमारियों की रोकथाम पर केंद्रित होगा। आने वाले दिनों में सभी जिलों में राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा (फूड सेफ्टी) वैनों के माध्यम से लोगों को खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। Healthy Punjab
इस बैठक में प्रशासनिक सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमार राहुल और निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. हितिंदर कौर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डॉ. जसमिंदर भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– कूड़े की समस्या को लेकर लुधियाना में राजनीति हावी, ममता आशु ने लगाए आरोप