साध-संगत ने गगनभेदी नारे लगाकर फूलों से सजी एंबुलेंस में रूखस्त किया सचखंडवासी की पार्थिव देह | Body Donation
- इन्सानियत की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे डेरा अनुयायी
खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। Kharian News: जहां इस स्वार्थ भरी कलयुगी दुनियां में इन्सान को इन्सान नहीं समझता व एक दूसरे का बुरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। वहीं डेरा सच्चा सौदा सरसा के अनुयायी इन्सानियत की सेवा में निस्वार्थ रक्तदान, शरीरदान, नेत्रदान व प्रकृति सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक चक्कां के गांव बणी की ढाणी कंबोज से सचखंडवासी बीरा बाई इन्सां धर्मपत्नी गोपाल राम इन्सां की मृत देह इन्सानियत की सेवा में परिजनों की ओर से दान की गई। आपको बता दें कि 86 वर्षीय बीरा बाई इन्सां ने बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त कर आजीवन पानी समिति व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी की निष्ठावान व अनथक सेवादार रही और अपने पूरे परिवार को भी सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। Body Donation
सचखंडवासी बीरा बाई इन्सां बीते वीरवार की हृदय गति रूकने से देहांत हो गया। जिसके पश्चात सचखंडवासी की अंतिम ईच्छानुसार परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार उनकी मृत देह को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज को मेडिकल शोध के लिए दान कर दिया। इस अवसर पर सचखंडवासी के पति गोपाल राम इन्सां, पुत्र मलकिल इन्सां, प्रेमी इन्सां, पुत्रवधु सरोज इन्सां, मंजीत इन्सां, अनीता इन्सां, पौत्र अजय, अमृत, रूवंश, गुरनुर, वारीश, पूर्व विधायक रामचन्द्र कंबोज, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां सहित ब्लॉक की साध संगत, रिश्तेदार व ग्रामीण मौजूद रहे।
पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा | Body Donation
डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार सचखंडवासी बीरा बाई इन्सां की पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई के समय कंधा देने की रस्म पुत्रवधु सरोज इन्सां, मंजीत इन्सां, अनीता इन्सां व पुत्र मलकिल इन्सां और प्रेमी इन्सां ने निभाई। इस दौरान शरीरदानी के पार्थिव शरीर को विनती भजन बोलकर फूलों से सजी एंबुलेंस में मेडिकल शोध के सचखंडवासी बीरा बाई इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बीरा बाई इन्सां तेरा नाम रहेगा व डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पेहरा देंगे ठोक के के गगनभेदी नारों के साथ विदा किया। इस अवसर पर सास की अर्थी को पुत्रवधुओं ने कंधा देकर बेटा-बेटी एक समान व बहु ही बेटी है को साबित कर दिया।
मरकर भी अमर हो जाते हैं डेरा सच्चा सौदा अनुयायी
ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने जीते जी इन्सानियत के अनेक निस्वार्थ सेवा कार्य व प्रकृति प्रेम के कार्य ही नहीं करते बल्कि मरणोपरांत आमजन की सेवा में डॉक्टर के प्रशिक्षण हेतु अपनी देह को मेडिकल शोध के लिए दान कर देते हैं, जो दुनियां में किसी अजुबे व अचरज से कम नहीं हैं। Body Donation
धन्य है पूज्य गुरूजी जिन्होंने इन्सानियत को रखा जिंदा
सचखंडवासी बीरा बाई इन्सां के शरीरदान के अवसर पर रानियां के पूर्व विधायक रामचन्द्र कंबोज ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि आज समाज में डेरा सच्चा सौदा सरसा ही एक ऐसी संस्था है जिसने इंसानियत को जिन्दा रखे हुए है। आज डेरा सच्चा सौदा का हर अनुयायी अपने पूज्य गुरू जी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए हर समय दीन दुखियों की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से लगा है, जो काबिले तारीफ है।
यह भी पढ़ें:– कैथल में कई दिनों बाद एक्यूआई 335 के खतरनाक स्तर तक पहुंचा