Jhansi Hospital Accident: अस्पताल में आग, 10 नवजात जिंदा जले! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Jhansi Hospital Accident
Jhansi Hospital Accident: अस्पताल में आग, 10 नवजात जिंदा जले! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक Photo 'X'

Jhansi Hospital Fire: प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

झांसी (एजेंसी)। शनिवार उत्तर प्रदेश के झांसी पर बड़ा भारी रहा। झांसी के मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से उसमें 10 नवजात बच्चे जिंदा जल गए, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित सभी परिवार सदमे में डूबे हैं। इस दर्दनाक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गहरा दुख व्यक्त किया है। Jhansi Hospital Accident

एक मीडिया रिपोर्ट में इस दुखद घटना का कारण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार अत्यधिक ऑक्सीजन युक्त वातावरण के कारण आग नवजात गहन चिकित्सा इकाई में तेजी से फैल गई, जिससे मासूमों की जान चली गई।

पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक | Jhansi Hospital Accident

रिपोर्ट में झांसी की इस दुखद घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना बड़ी हृदय विदारक है। मैं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में कई नवजात शिशुओं की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ईश्वर उन शोक संतप्त माता-पिता और परिवारों को इस गहरे आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।

”दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और आग लगने के कारणों की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में हुआ हादसा बड़ा ही दर्दनाक है, उसमें मासूम बच्चों की मौत की खबर बेहद दुखद है। इस हृदय विदारक हादसे में मरने वाले सभी बच्चों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। भगवान उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।” खड़गे ने आगे कहा कि जो भी इस घटना का दोषी है, उसके खिलाफ सख्त से सखत कार्रवाई की जानी चाहिए।”

इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के तौर पर मृतक नवजात शिशुओं के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने झांसी के संभागीय आयुक्त और डीआईजी को अगले 12 घंटे में घटना की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है। Jhansi Hospital Accident

UPPSC PCS Exam Date: दिसंबर में एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here