आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर, निशानदेही पर फ्रॉड की राशि की जाएगी बरामद | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। टेलीग्राम एप (Telegram App) के जरिए 6 लाख 20 हजार रुपए का चूना लगाने वाले दो साइबर अपराधियों को काबू करने में जिला की साइबर थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बीते दिनों एयर फोर्स में तैनात राजस्थान निवासी विकास कुमार के साथ साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम एप के जरिए मैसेज भेज कर बिटकॉइन में पैसे इंवेस्टमेंट कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था। पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने अकाउंट की डिटेल को साइबर अपराधियों को शेयर कर दी। Sirsa News
साइबर अपराधियों ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 6 लाख 20 हजार रूपए उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर 6 नवंबर 2024 को साइबर थाना सरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो लोगों को राजस्थान क्षेत्र से काबू कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बीरबल निवासी सेवाड़ा जिला बाड़मेर राजस्थान व सुरेश कुमार निवासी रोहिला जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर अब विस्तार से पूछताछ की जाएगी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– पुलिसकर्मी बता महिला से ठगे सवा 7 लाख रुपए