Suicide: मृतक युवक के भाई ने दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ अवैध सम्बन्ध होने व मारपीट, गाली-गलौज करने से परेशान एक युवक ने खेत में किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। बीकानेर के अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक युवक की पत्नी के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार पालाराम (40) पुत्र मोमनराम नायक निवासी वार्ड छह, चक नौ आरपी, रणजीपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई राजू (35) उसके घर के सामने ही अलग निवास करता था। राजू की पत्नी भागवंती के महावीर पुत्र मुखराम जाट निवासी रणजीतपुरा के साथ अवैध सम्बन्ध थे। इस वजह से राजू अपनी पत्नी को रोक-टोक करता तो वह राजू के साथ अक्सर मारपीट व गाली-गलौज करती थी। एक बार राजू की पत्नी भागवंती उक्त महावीर के साथ घर से भाग गई थी। पुलिस उन्हें करीब एक माह के बाद तलाश कर वापस लाई थी। भागवंती अक्सर उसके भाई राजू के साथ मारपीट व गाली-गलौज करती थी।
भागवंती ने राजू के साथ मारपीट की।
इसके कारण राजू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। छह नवम्बर की सुबह करीब 7-8 बजे भी भागवंती ने राजू के साथ मारपीट की। उस समय वह भी मौके पर था। वह बीच-बचाव करवाने लगा तो भागवंती ने उसके साथ भी गाली-गलौज की। इस पर उसने अपने चाचा के लडक़े ओमप्रकाश व मामा गोधूराम को सूचना दी तो वे लोग आए। उन सबने बीच-बचाव कर राजू को छुड़वाया। इसके बाद राजू व भागवंती मजदूरी करने के लिए विनोद पुत्र नत्थूराम जाट निवासी रणजीतपुरा के खेत में चले गए। अपनी परेशानी के कारण राजू ने वहां खेत में काम करते हुए कोई जहरीली वस्तु पी ली।
इस कारण से उसकी तबीयत खराब होने पर वे उसे टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने राजू को बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 12 बजे उसके भाई राजू की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी भागवंती के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसआई ज्योति के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Tributes paid to Gurjant Brar: पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने 5 एलएनपी पहुंचे मुख्यमंत्री