धुंध ने रोका बारात का रास्ता, तो रोडवेज बस में सवार होकर पहुंचा दूल्हा

Kaithal News
Kaithal News: रोडवेज बस में सवार दूल्हा और बाराती

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Roadways Bus: पिछले दो दिनों से धुंध के साथ स्माग होने के कारण लगातार दृश्यता कम हो रही है। इसी धुंध और स्मॉग ने कैथल के तितरम मोड़ पर बारात का रास्ता रोक लिया। ऐसे में रोडवेज बस बारात का सहारा बनी और दूल्हा सहित 9 बाराती रोडवेज बस में बैठकर जींद पहुंचे। दरअसल, कैथल निवासी आदित्य बारात लेकर जींद के सफीदों रोड पर एक होटल में जाना था। रात का कार्यक्रम था। बारात कैथल से चली लेकिन धुंध में दृश्यता 10 मीटर से भी कम थी, इसलिए गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। Kaithal News

तितरम मोड़ के पास सड़क के एक तरफ सभी गाड़ियां खड़ी हो गई। बाराती गाड़ियों से उतरकर खड़े हुए ही थे, तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ आ रही रोडवेज बस दिखाई दी। इसमें चालक सुरेंद्र सिंह और परिचालक संदीप रंगा थे। उन्होंने बस को रोक दिया। इस पर दूल्हे ने बताया कि उन्हें जींद पहुंचना है और बस में बैठ गए। दूल्हे आदित्य समेत 9 बारातियों ने टिकट ली और रोडवेज बस में बैठकर जींद तक पहुंचे। जींद पहुंचने पर बारातियों ने सभी यात्रियों और बस चालक-परिचालक से शादी में चलने के लिए कहा और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा रोडवेज पर गर्व है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Holiday News: पंजाब में 20 नवंबर को छुट्टी की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here