थाना सिरसागंज पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त कुलदीप पुलिस मुठभेड़ के में किया गिरफ्तार

Sirsaganj News
Sirsaganj News: थाना सिरसागंज पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त कुलदीप पुलिस मुठभेड़ के में किया गिरफ्तार

अभियुक्त कुलदीप पैर में गोली लगने से हुआ घायल अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा कारतूस व चोरी की 1 स्पलेंडर मोटर साइकिल बरामद | Sirsaganj News

  • अभियुक्त कुलदीप गैंगस्टर एक्ट में 13 वर्ष चल रहा था फरार

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट में 13 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि में थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम को मुखबिर की पर गैगंस्टर एक्ट के अभियुक्त कुलदीप को पकड़ने के लिए सूरजपुर नहर के पास चैकिंग लगा दी इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसपर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। Sirsaganj News

तो उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की घायल अभियुक्त की पहचान कुलदीप पुत्र बलवन्त सिंह निवासी कटरामीरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद के रूप में हुई है जो थाना सिरसागंज से 13 वर्ष से वांछित चल रहा था. घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी वैभव कुमार,-उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 भैय्यालाल, उ0नि0 राजनारायण है0का0 शिवशंकर, -है0का0 अमित, का0 राहुल गुप्ता,सर्विलांस टीम फिरोजाबाद शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here