बाल दिवस पर शिखर शिक्षा सदन में कार्यक्रम आयोजित

Mirapur News
Mirapur News: बाल दिवस पर शिखर शिक्षा सदन में कार्यक्रम आयोजित

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया, जो विद्यार्थियों के लिए विशेष अनुभव रहा। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Mirapur News

कार्यक्रम में विशेष अतिथि डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को चॉकलेट बांटी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने बच्चों से चाचा नेहरू की तरह आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। Mirapur News

बाल दिवस के इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए हाउस-स्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं के लिए खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। Mirapur News

प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए भी विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने अद्वितीय प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 5 से 7 के छात्रों के लिए विशेष रूप से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

विद्यालय के इस आयोजन ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी और उनके भीतर नई ऊर्जा का संचार किया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षक एवं स्टाफ की सराहना की और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की हौसला-अफजाई की। Mirapur News

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भाग लिया और एकता एवं समर्पण का संदेश दिया। बाल दिवस का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

यह भी पढ़ें:– द न्यू हाइट्स एकेडमी में हर्षोल्लास से मना ‘बाल दिवस’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here