डबवाली की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की महिला सेवादारों ने कहा-करेंगी पुलिस की हर संभव मदद!

Sirsa News

डबवाली (सच कहूँ/गुरुसाहिब)। पुलिस जिला डबवाली को नशा मुक्त अभियान बनाने की कवायद में जुटी पुलिस के प्रयासों को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी (Shah Satnam Ji Green S Welfare Committee) ने सराहा है। ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की महिला सदस्यों सुनीता इन्सां, शिंदर इन्सां, राजरानी इन्सां, सरबती इन्सां, कृष्णा इन्सां, पार्वती इन्सां सहित 15 मैंबर जगसीर इन्सां, शरारती इन्सां व अन्यों ने गांव मसीतां में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन से मुलाकात की। Sirsa News

उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रयासों से नशे पर लगाम लगने लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारण सबसे अधिक महिलाएं ही प्रभावित होती है। नशे के कारण घरों का नाश हो रहा है। युवा बेटे नशे की चपेट में आकर मर रहे हैं। घर बर्बाद हो रहे हैं।

”हम अपने माता-पिता की आँखो में आंसू नहीं देख सकते”

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा कि हमारी संस्कृति रही है कि हम अपने माता-पिता की आँखो में आंसू नहीं देख सकते । अत: हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए व जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे माता-पिता के दिल को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण डबवाली जिला नशे के मानचित्र पर रेड जोन एरिया में है ।

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए । यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, ग्राम प्रहरी को दी जाए । इसके साथ-साथ पुलिस के टोल फ्री नं पर भी सूचना दी जा सकती है । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार सहित गांव मसीतां के सरपंच जसवीर सिंह, कमलप्रीत कौर सरपंच राजपुरा , लाभ सिंह सरपंच नीलीयां वाली , जगदीप सिंह सरपंच हैबुआना, मलकीत सिंह सरपंच अलीकां , सरदार सरबजीत सिंह मसीतां , सजींव शाद, शमशेर सिंह कालांवाली मौजूद रहे। Sirsa News

Sirsa Weather Update: सुबह-सवेरे छाया कोहरे का कहर! रोकी रोडवेज व रेलगाड़ी की रफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here