Dehradun Accident: पार्टी करके लौट रहे थे युवक, 6 की दुर्घटना में मौत

Dehradun Accident
Dehradun Accident: पार्टी करके लौट रहे थे युवक, 6 की दुर्घटना में मौत

देहरादून (एजेंसी)। देहरादून में एक दर्दननाक हादसा प्रकाश में आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओएनजीसी चौक के पास तेज रफ्तार एमयूवी एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई जिसमें तीन महिलाओं समेत छह युवकों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। Dehradun Accident

दुर्घटना में मरने वाले 6 लोग युवा थे जिनकी उम्र 19-24 वर्ष के बीच थी, जिनकी पहचान गुनीत सिंह, कामाक्षी सिंघल, नव्या गोयल, ऋषभ जैन, अतुल अग्रवाल और कुणाल कुकरेजा के रूप में हुई है। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति सिद्धेश अग्रवाल हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर है।

ऐसे हुआ हादसा | Dehradun Accident

रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज और राहगीरों के बयानों के अनुसार बताया गया है कि युवक इनोवा में सवार थे और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। मामले की जांच कर रहे एक पुलिसकर्मी ने बताया कि एमयूवी संभवत: एक नई गाड़ी थी, क्योंकि उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। उन्होंने आगे बताया कि एक लग्जरी कार ने उन्हें तेज गति से ओवरटेक किया और इससे एमयूवी ड्राइवर ने भी उन्हें पकड़ने की कोशिश में अपनी गाड़ी तेज कर दी। इस दौरान, एक कंटेनर ट्रक भी सामान्य गति से चौराहे को पार कर रहा था, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हो गया। Dehradun Accident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here