‘बेटी की डोली उठने से पहले ही घर से निकली पिता की अर्थी’

Kairana News
Kairana News: 'बेटी की डोली उठने से पहले ही घर से निकली पिता की अर्थी'

कोतवाली क्षेत्र के गांव बीनड़ा में घटित हुआ दुःखद हादसा

  • हरियाणा के गांव रिशपुर से आई हुई थी मृतक व्यक्ति की पुत्री की बारात | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव बीनड़ा में बेटी की डोली उठने से पहले ही बीमार पिता की अर्थी निकल गई। घर के मुखिया की अचानक हुई मौत से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतक व्यक्ति की बेटी की बारात हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव रिशपुर से आई हुई थी। गुरुवार को क्षेत्र के गांव बीनड़ा में प्रेम वाल्मीकि(65) की छोटी पुत्री पूनम की शादी थी। हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव रिशपुर से उसकी पुत्री की बारात आई हुई थी। परिवार में चारों ओर खुशी का माहौल व्याप्त था। Kairana News

बताया गया है कि प्रातः करीब 11 बजे अचानक प्रेम की तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। घर के मुखिया की अचानक मौत होने से शादी का माहौल मातम में बदल गया। दुःखद हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में गमगीन माहौल के बीच गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट में मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटी की विदाई से पहले ही घर से पिता की अर्थी निकलने से हर कोई गमजदा नजर आया। मृतक व्यक्ति चार बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें तीन लड़कियों व एक लड़का शामिल है। मृतक के दो पुत्रियों व पुत्र की पूर्व में शादी हो चुकी है। गुरुवार को सबसे छोटी बेटी की शादी थी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कपालमोचन मेला इस बार लग रहा है फीका, बुधवार को भी मेले की सड़कों पर नहीं रही भीड़-भाड़, नाकों पर पुलिस का मनमाना रवैया