रामप्यारी इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

Body Donation
Panipat News: रामप्यारी इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: हरियाणा प्रदेश के जिला पानीपत के ब्लॉक कबाड़ी के विकास नगर निवासी पालेराम की धर्मपत्नी रामप्यारी (75) बुधवार को सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत परिवार की ओर से उनकी आखिरी इच्छानुसार उनके मृत शरीर को उनके निवास स्थान से मेडिकल रिसर्च हेतु शामली के अजय सगंल इंस्टीयूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्ज सेंटर में दान किया गया। इस मौके पर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लॉक कबाड़ी के साथ पानीपत जिले से शाह सतनाम जी फोर्स व ब्लॉक के कमेटी सदस्य सहित उनके रिश्तेदार संगे संबंधी व परिवारिक सदस्य माता के निवास स्थान पहुंचे और सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। Body Donation

वहीं सचखंडवासी रामप्यारी इन्सां के निधन पर वार्ड के पूर्व पार्षद अंजली शर्मा और जनसेवा दल ओर डेरा सच्चा सौदा की कमेटी ने भी शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बता दें कि रामप्यारी इन्सां का परिवार करीब 40 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और लंबे समय से उनके पति पाले राम दरबार की सेवा कर रहे है । जानकारी मुताबिक रामप्यारी इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी और बुधवार को अपने घर पर ही अंतिम सांस ली। पार्थिव देह को रिसर्ज सेंटर भेजने से पहले आंखों का दान भी करवाया गया जिससे दो अंधेरी जिंदगी को रोशनी देने का काम करेगी। Body Donation

गुरुवार को पार्थिव देह को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मेडिकल रिसर्च हेतु अजय सगंल इंस्टीयूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्ज सेंटर में दान किया गया। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर अरदास का शब्द बोलकर फूलों से सजी एंबुलेंस में मृत शरीर को रखा गया और कॉलोनी की गलियों से मुख्य मार्ग तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। जहां से भी एंबुलेंस निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर रामप्यारी इन्सां को नमन किया। इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सदस्यों व साध संगत ने शरीरदानी राजपति इन्सां अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी रामप्यारी इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान किया।

बाद में एंबुलेंस को उपस्थितजनों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।इस अवसर पर सचखंडवासी के पति पालेराम इंसा, पुत्र ईश्वर इंसा, , पुत्रवधू सोनिया इंसा, जनसेवा दल से चमनलाल गुलाटी,राजू कथूरिया, 85 मैंबर सेवादार हरियाणा, ब्लॉक कबाड़ी, पानीपत, नागलखेड़ी, के 15 मैंबर प्रेमी समिति सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस की भाई व बहने आदि ने पहुंचकर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बहू ने दिया सासू मां की अर्थी को कंधा | Body Donation

माता रामप्यारी की पुत्रवधू सोनिया ने बेटा बेटी एक सम्मान के नारे को सार्थक करते हुए अपनी सासू मां को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी अंतिम यात्रा में अर्थी को कंधा दिया।सोनिया ने कहा कि शादी के बाद बेटियों के दो घर होते है और दो दो मा बाप इसलिए हम बेटियों को अपने मा बाप की तरह अपने सास ससुर की सेवा करनी चाहिए।

माता के कार्य को ओर गुरु जी को नमन… गुलाटी

अंतिम यात्रा में पहुंचे जन सेवा दल के सदस्य चमन लाल गुलाटी ने कहा कि जीते जी रक्तदान मरने के बाद आंखें दान ओर शरीर दान आज के युग में सबसे बड़ा दान है। आंखें दान करने से दो अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलती है और शरीर दान करने से समाज के लिए अच्छे डॉक्टर।

डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्य को ओर पूज्य गुरु जी को नमन करते है जिन्होंने ऐसे नेक कार्य को चला कर एक समाज में नई मिसाल कायम की है।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: कोलायत मेले के लिए रेलवे विभाग ने शुरू की विशेष ट्रेन! इस रूट पर चलेगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here