Indian Railways: कोलायत मेले के लिए रेलवे विभाग ने शुरू की विशेष ट्रेन! इस रूट पर चलेगी!

Indian Railways
Indian Railways: कोलायत मेले के लिए रेलवे विभाग ने शुरू की विशेष ट्रेन! इस रूट पर चलेगी!

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल द्वारा कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत पर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस मेला स्पेशल रेलसेवा के अंतर्गत 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर से 5:20 बजे रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04732 कोलायत से 7:20 बजे रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर से 10:30 बजे रवाना होकर 12:00 बजे कोलायत पहुंचेगी। Indian Railways

15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04734 कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 16:00 बजे रवाना होकर 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनाँक15.11.2024 को गाड़ी संख्या 04736 कोलायत से 18 :15 बजे रवाना होकर 20:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार 14 व 15 नवम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 04737 लालगढ़ से 18:55 बजे रवाना होकर 20: 05 पर कोलायत पहुंचेगी। इसी प्रकार 14 व 15 नवम्बर 2024 गाड़ी संख्या 04738 कोलायत से 20:45 बजे रवाना होकर 21:50 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। बीकानेर रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर पूर्ण रूप से सजग है। Indian Railways

Delhi Air Pollution Today: राष्ट्रीय राजधानी की हालत ‘गंभीर’! AQI 434 पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here