Fire: नशे के लिए रुपए न मिलने पर युवक ने अपने ही घर को लगाई ‘आग’

Ludhiana News
Ludhiana News: घर के अंदर आग की लपटें, पुलिस द्वारा पकड़ा गया युवक तथा इनसेट में आग बुझाते हुए दमकलकर्मी।

फ्रिज, एसी और एलईडी सहित घर का अन्य सामान जलकर राख

  • दकमल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहँ/रघबीर सिंह)। Ludhiana News: जिले के निकटवर्ती गांव अकालगढ़ कलां में एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपने ही घर में आग लगा देने का समाचार प्राप्त हुआ है। आग लगने से फ्रीज, एसी और एलईडी सहित घर का अन्य सामान जलकर राख हो गया। नशेड़ी युवक घर को आग लगाने के बाद खुद अंदर बैठ कर आत्मदाह की धमकी देने लगा। आग लगने की सूचना पर आस-पास के लोगों ने युवक की मां को जलते घर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे गांव अकालगढ़ कलां में नशा खरीदने के लिए रुपए न होने की वजह से परेशान युवक ने अपने घर को आग लगाई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा और मुल्लांपुर दाखा से दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया। वहीं आरोपी को सुधार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। Ludhiana News

घर में आग लगाने के बाद देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं अंदर फंसी युवक की मां राजवंत कौर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी लोगों को घर के अंदर दाखिल होने नहीं दे रहा था। इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दकमल विभाग की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।

आरोपी युवक धर्मेंदर सिंह उर्फ मोनी ने अपनी मां राजवंत कौर से नशा खरीदने के लिए 1300 रुपए मांगे थे। मां के मना करने पर युवक गुस्से में आ गया और घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सुधार थाना प्रभारी जसविंदर सिंह, एसआई कर्मजीत सिंह और सेवा सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे।

वहीं आरोपी युवक घर के अंदर र्इंट-पत्थर लेकर बैठ गया। जैसे ही पुलिस और स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर पथराव कर दिया। वहीं, पकड़े जाने के डर से आरोपी पुलिस को आत्मदाह की धमकी दे रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से आरोपी को हिरासत में लिया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Urban Development: पंजाब के शहरी विकास के लिए मुख्यमंत्री की पहल- दिल्ली मॉडल के साथ एआई का होगा उपयोग