जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहाल जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है। कुर्सी मेज तो दूर की बात इनको बैठने के लिए टाट पट्टी पर ही घंटों तक बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। कुछ ऐसा ही हाल है खंड जाखल के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव म्योंद कलां का है। यहां पर शिक्षा विभाग की लापरवाही से बच्चों को ठंडे फर्श में टाट पर बैठना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान रामफल चौहान के तत्वाधान में सदस्य दीपक शर्मा, देवेंद्र सिंह, राजिंदर सिंह, रामनिवास, रशपाल कौर, मनप्रीत कौर इत्यादि सदस्यों ने बैठक कर शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर इस समस्या से अवगत करवाया है। Fatehabad News
गांव म्योंद कलां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 500 बच्चों के लिए 19 कमरे, 11 बाथरूम, पीने के पानी के लिए सबमर्सिबल, लाइट व्यवस्था ठीक है लेकिन यहां के बच्चे फर्श पर ना केवल पढ़ते हैं, बल्कि मिड डे मिल का स्वाद भी जमीन पर किसी तरह से बैठ कर चखते हैं। सरकारें बदलने के बाद भले ही यहां के कमरों की नसीब बदली, किन्तु व्यवस्थाएं ज्यो की त्यों है। नतीजतन यहां के बच्चे किसी तरह से बोरा पर पढ़ाई करते हैं। स्थिति ऐसी हो गई है मानों बोरा पर बैठ कर पढ़ाई करना यहां की परम्परा सी बन गई हो। Fatehabad News
खंड जाखल का यह 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के लिए यह पुराना स्कूल के नाम से फेमस इस विद्यालय के कुछेक वर्षों तक बेंच व डेस्क रही। किन्तु और बढ़ने की बजाए दिनों दिन घटते गई। हालांकि फर्श पर पढ़ाई करने की शिलशिला अब तक जारी है। जिस पर अब तक ना किसी जनप्रतिनिधि और ना ही किसी विभागीय अधिकारियों की नजरे इनायत हुई। नतीजतन यहां की व्यवस्थाओं में कोई परिवर्तन नही दिखा। जैसे पहले था, वैसे ही आज भी है। ऐसे में जब बच्चों को बैठने, खेलने आदि की सुविधाओं की घोर कमी हो तो फिर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना करना कहां तक उचित है।
स्कूल एसएमसी कमेटी के प्रधान रामफल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई है जिसमें बच्चों की वर्दियां, डेस्क, पेरेंट्स मीटिंग के बारे में चर्चा हुई वहीं सरकार व शिक्षा विभाग से यहां पर एक नया शेड बनवाने की मांग उठी वहीं वॉशरूम इत्यादि की मरम्मत के बारे में भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और टोहाना विधायक परमवीर सिंह को भी पत्र लिखकर स्कूल में बेंच उपलब्ध करवाने के बारे में मांग रखी है। Fatehabad News
इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल करमजीत सिंह ने बताया कि यहां से जुड़ी समस्याओं के सम्बंध में पदाधिकारी को अवगत करवाया हुआ है। वैसे समस्याओं को दूर करने की सभी तरह की प्रयास किए जाते है। जैसे ही स्कूली बच्चों के लिए डेस्क सुविधा पहुंचेगी तो बच्चों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। Fatehabad News