पंजीठ के आश्रम में चोरों के घुसने की सूचना पर फिर दौड़ी पुलिस

Kairana News
सांकेतिक फोटो

चोरों की तलाश में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जंगल में घंटों चलाया सर्च अभियान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव पंजीठ के जंगल में बने आश्रम में लगातार दूसरे दिन चोरों के घुसने की सूचना पर पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों की तलाश में ग्रामीणों के साथ करीब दो घंटे तक जंगल में कॉम्बिंग की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नही लग सका। कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी एवं भाकियू नेता पुष्कर सैनी के पिता नकलीराम ने अपने खेतों में आश्रम बना रखा है। विगत शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने आश्रम में घुसकर पन्द्रह हजार रुपये की नकदी व कपड़े आदि चोरी कर लिये थे। Kairana News

चोरों ने आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे व कमरे के दरवाजे में भी तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा, चोरों ने गांव निवासी पवन सैनी व प्रवीण सैनी के मकानों से भी लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। मामले की सूचना पर एसपी शामली रामसेवक गौतम ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने मातहतों को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। रविवार रात्रि करीब 12 बजे भाकियू नेता पुष्कर सैनी ने पुलिस को उनके आश्रम में चोरों के घुसने की सूचना दी, जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत भारी पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। Kairana News

वहीं, चोरों के घुसने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी हाथों में लाठी-डंडे आदि लेकर में आश्रम पर पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब दो घंटे तक चोरों की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नही लगा। पुष्कर सैनी का कहना है कि चोरों ने लगातार दूसरे दिन उनके आश्रम में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया है, लेकिन उसके फायरिंग करने पर चोर ईंख के खेतों से फरार हो गए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आश्रम में चोर घुसने की सूचना पर वह पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे थे। चोरों की तलाश में जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नही लगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Rojgar Mela: रोजगार मेला 13 नवंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here