एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार

जिला विशेष टीम के सहयोग से टाउन थाना पुलिस की कार्रवाई

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित इनामी आरोपी को जिला विशेष टीम के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टाउन थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धंधों की रोकथाम व वांछित एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए जीरो टोलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

इसी क्रम में जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ की ओर से सदर पुलिस थाना में मार्च में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी प्रहलाद भादू (38) पुत्र भूपराम जाट निवासी वार्ड 12, गांव चौहिलांवाली को दस्तयाब कर टाउन पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया। अनुसंधान के बाद आरोपी प्रहलाद भादू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रकरण दर्ज होने के समय से फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में डीएसटी हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।

गौरतलब है कि सदर थाना पुलिस की टीम ने 22 मार्च को मुखबिर की सूचना पर गांव करणीसर के वार्ड 16 में प्रदीप कुमार जाट के मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान से एनडीपीएस घटक युक्त ट्रामाडोल की 8 हजार टैबलेट, प्रेगालिन के 4200 कैप्सूल, 26 किलोग्राम छिलका डोडा पोस्त व 15 हजार रुपए की बिक्री राशि बरामद हुई। पुलिस ने मौके से प्रदीप कुमार जाट (35) पुत्र हेतराम जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मुकदमे की जांच टाउन पुलिस थाना प्रभारी को सौंपी गई। Hanumangarh News

Air Pollution: ‘धुंधली सी हुई जिंदगी, दिखाई भी देने लगा कम’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here