JU Professor Dead: जेयू के प्रोफेसर का उत्तराखंड के होटल में मिला शव, हाथ व गर्दन पर चोट के निशान

Kolkata News
जेयू के प्रोफेसर का उत्तराखंड के होटल में मिला शव, हाथ व गर्दन पर चोट के निशान

JU Professor Dead: कोलकाता (एजेंसी)। कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर उत्तराखंड के होटल के कमरे में मृत मिले हैं, जिनके गले व हाथ पर धारदार हथियार से वार करके मारा गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही थी। Kolkata News

रिपोर्ट के अनुसार 44 वर्षीय मैनाक पाल, जोकि अपनी पत्नी, बेटी और माता-पिता को छोड़कर दो दोस्तों के साथ उत्तराखंड की एक छोटी यात्रा पर निकले थे। लेकिन वे अकेले ही यात्रा को बीच में छोड़कर कोलकाता वापिस लौट आए। रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की याद आ रही है। इसलिए वे वापिस जा रहे हैं। लेकिन वे घर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में परिजनों ने होटल में फोन किया। कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा और पाया कि वे मृत पड़े थे। उनके हाथ और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे और फर्श पर खून के छींटे थे।

होटल के कमरे में उनकी असामयिक मृत्यु से उनके सहकर्मी स्तब्ध रह गए। जादवपुर यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने एक बयान में कहा कि जब से हमने उनकी मौत के बारे में सुना है, हम हतप्रभ हैं। Kolkata News

Onion-Tomato prices High: प्याज-टमाटर की कीमतों ने छूआ आसमान! इतनी हो गई कीमतें!