NIOS Date Sheet 2024: इस महीने से शुरू होगी 10वीं-12वीं की ओपन बोर्ड की परीक्षा, इस दिन से होगी शुरू!

Rajasthan NMMS Scholarship
Rajasthan NMMS Scholarship: प्रदेशभर की इतनी प्रतिभाओं को मिलेगी 48 हजार की छात्रवृत्ति!

NIOS 10th, 12th Date Sheet 2024 Out: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की 10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू होंगी। इसके लिए कल शुक्रवार को आरएसओएस द्वारा इन परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। NIOS Date Sheet 2024

पहली बार कृषि विज्ञान के पेपर, केवल 2 दिन दो पारियों में होगी परीक्षा

गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा आम चुनाव के कारण इन परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर माह में किया गया था। इस साल ये पेपर 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है जबकि 12 कक्षा के लिए 27 नवंबर और 5 दिसंबर को 2 पारियों में पेपर होंगे। उल्लेखनीय है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए राज्य भर में सभी जिला मुख्यालयों के अलावा तहसील मुख्यालयों पर भी केंद्र निर्धारित किए जाते हैं।

10वीं की समय सारणी | NIOS Date Sheet 2024

दसवीं कक्षा के लिए 25 नवम्बर को सिंधी, 26 को राजस्थानी, 27 को गणित, 28 को डाटा एंट्री, 29 को मनोविज्ञान, 30 को विज्ञान, 2 दिसंबर को हिंदी, 3 को व्यवसाय अध्ययन, 4 को चित्रकला, 5 को भारतीय संस्कृति, 6 को सामाजिक विज्ञान, 7 को गृह विज्ञान, 9 को अर्थशास्त्र, 10 को अंग्रेजी, 11 को संस्कृत, 12 को पंजाबी तथा 13 दिसंबर को उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

22 दिन चलेंगे 12वीं के पेपर

उच्च मा. कक्षा के लिए परीक्षा के पहले दिन 25 नवंबर को हिंदी, 26 को गृह विज्ञान, 27 को चित्रकला और लेखाशास्त्र, 28 को पर्यावरण विज्ञान, 29 को समाजशास्त्र, 30 को अंग्रेजी, 2 दिसंबर को कंप्यूटर विज्ञान, 3 को भूगोल और कृषि विज्ञान, 4 को जीव विज्ञान और हिंदी साहित्य, 5 को डाटा एंट्री और गणित, 6 को रसायन विज्ञान, 7 को भौतिक और सिंधी, 9 को इतिहास, 10 को व्यवसाय अध्ययन, 11 को राजनीति विज्ञान, 12 को मनोविज्ञान, 13 को अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य, 14 को संस्कृत और कृषि जीव, 16 को उर्दू और कृषि रसायन विषय का पेपर होगा।

2 और 3 को पशुधन परिचर की भी परीक्षा

स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के पेपर 2 और 3 दिसंबर को भी रखे गए हैं। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा भी 1 से 3 दिसंबर तक पशुधन परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में यदि दोनों परीक्षाओं के समान केंद्र हुए तो ओपन बोर्ड की तिथियों में परिवर्तन भी हो सकता है।

टॉपिक एक्सपर्ट | NIOS Date Sheet 2024

आरएसओएस, जयपुर की 25 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट या आरएसओएस एप से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड को संदर्भ केंद्र से प्रमाणित करवाने की आवश्यकता नहीं है। प्रायोगिक परीक्षा भी 25 नवंबर से 16 दिसंबर के मध्य परीक्षा केंद्र के स्तर पर ही आयोजित की जाएगी।

– भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर 

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सरकार दे रही 78000 रुपये की अनुदान राशि! ग्…