इजरायली हवाई हमले में मारे गये 44 फिलिस्तीनी

Israeli airstrikes
Israeli airstrikes इजरायली हवाई हमले में मारे गये 44 फिलिस्तीनी

गाजा (एजेंसी)। इजरायल के दो हवाई हमलों में उत्तरी गाजा पट्टी में कम से कम 44 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि एक इजरायली विमान ने जबालिया क्षेत्र में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक घर पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में 13 बच्चों सहित 36 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी चिकित्सकों के अनुसार, गाजा शहर पर एक अन्य हमले में, एक इजरायली हवाई हमले में गाजा शहर में सामाजिक विकास के निदेशक वाएल अल-खोर और उनकी पत्नी और बच्चों सहित उनके परिवार के सात अन्य सदस्यों की मौत हो गई।

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने जबालिया में परिचालन गतिविधियां जारी रखी हैं और पिछले दिन, उसके सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार डाला और कई बुनियादी ढांचे स्थलों, साथ ही एक हथियार भंडारण सुविधा क्षेत्र को नष्ट कर दिया। आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में भी परिचालन गतिविधियां जारी रखी हैं, वायु सेना के सहयोग से दर्जनों ह्लआतंकवादियोंह्व को मार गिराया है और क्षेत्र में हथियार और एक सुरंग शाफ्ट का पता लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here