डीएपी की कालाबाजारी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग | Sangrur News
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिन्द)। Sunam Udham Singh Wala: रविवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लॉक सुनाम द्वारा ब्लॉक प्रधान जसवंत सिंह तोलावाल के नेतृत्व में सुनाम ऊधम सिंह वाला में रेलवे स्टेशन पर डीएपी के रैक घेराव किया। नेताओं ने कहा कि जितना भी सुनाम ब्लॉक का बनता हिस्सा है, वह कोआॅप्रेटिव सोसायटी में भेजा जाए व उसके साथ किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त सामान न दिया जाए व और जिन किसानों के पास कॉपियां नहीं हैं, उनको सही रेट पर डीएपी दिया जाए और बड़े स्तर पर इस बार जो डीएपी की कालाबाजारी हो रही है। Sangrur News
उसे तुरंत बन्द किया जाए व जिन्होंने डीएपी की कालाबाजारी की है, उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। किसान नेताओं ने कहा कि डीएपी की कमी के चलते गेहूं की बिजाई में देरी हो रही है, जिससे गेहूं का उत्पादन कम होने से किसानों का वित्तीय नुक्सान होने की संभावना है। किसान पहले ही मंडियों में परेशान हो रहे हैं और धान के उत्पादन ने भी किसानों को बड़ा घाटा पहुंचाया है। इस मौके ब्लॉक नेता पाल सिंह दोलेवाला, सुखपाल सिंह मानक कणकवाल, मनी सिंह भैणी, गगनदीप सिंह चट्ठा, यादविन्दर सिंह, जगतार सिंह व गांव इकाईयों के अध्यक्ष मौजूद थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल