कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: कलायत के गांव खरक पांडवा में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई रघुबीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी कलायत निवासी अंकुश, रवि, सोनू, रोहित को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव खरक पांडवा निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार वह एसएस फिलिंग स्टेशन खरक पांडवा पर बतौर सेल्समैन का काम करता है। Kaithal News
7 नवंबर की रात को करीब 12 बजे वह, जोरा और सचिन रात की ड्यूटी पर थे। रात के करीब 2.30 बजे के आस-पास दो लड़के बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने न तो पेट्रोल डलवाया और पंप पर मौजूद व्यक्तियों की निगरानी करने लगे। तभी करीब 5 से 10 मिनट के बाद तीन व्यक्ति और एक मोटरसाइकिल पर आए। 5 युवकों ने उसे कहा कि आपके पास जितने पैसे हैं सभी निकालकर हमारे को दे दो। हमने उनको पैसे देने से इन्कार किया तो उन 5 व्यक्तियों ने मैनेजर के ऑफिस के अन्दर आकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और जेब से करीब 24000 रुपए के साथ-साथ मेरा आधार कार्ड लूटकर जबरदस्ती ले गए। Kaithal News
आरोपियों ने उसे डंडों से व थप्पड़ मुक्कों से काफी चोट मारी। उसके साथियों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। उक्त बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। व्यापक पूछताछ उपरांत सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले व नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दबोचा