घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हरियाणा के घरौंडा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश काका राणा गैंग से जुड़े हुए थे और इमीग्रेशन सेंटर्स और व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती मांग रहे थे। शनिवार तड़के पुलिस और इन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक अन्य को बिना किसी चोट के पकड़ लिया गया। Karnal News
पुलिस के अनुसार, ये बदमाश घरौंडा के एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए सीआईए टीम ने विशेष योजना बनाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया और घरौंडा के पास मुल्तान रोड पर तीनों बाइक पर सवार बदमाशों को घेर लिया। जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और उनके पास से दो पिस्टल बरामद की। Karnal News
पुलिस के अनुसार, ये तीनों बदमाश काका राणा गैंग से जुड़े हुए थे, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर काका राणा के लिए काम कर रहे थे। काका राणा विदेश से व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती की मांग करता है। 23 अक्टूबर को इन्होंने कुरुक्षेत्र के वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी और 28 अक्टूबर को घरौंडा के मोबाइल शोरूम पर भी गोलीबारी की थी। इन घटनाओं के दौरान बदमाशों ने व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। Karnal News
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान संदीप (हिसार), संदीप (फरीदाबाद) और रितिक (भिवानी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इनमें से दो बदमाशों के पास पिस्टल थीं, जबकि तीसरे के पास कोई हथियार नहीं था। पुलिस ने पहले ही इस गैंग के पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मनकीत, आशीष, सूरज, दीपांश और दिव्यांश शामिल हैं। इसके अलावा बाइक और पिस्तौल सप्लाई करने वाले दो और युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है और बाकी गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी है। इस गिरोह के द्वारा व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती मांगने का यह मामला हरियाणा में एक गंभीर अपराध की दिशा में बढ़ रहा है, जिसे पुलिस कठोरता से निपटने का प्रयास कर रही है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– कैथल में लगे डोनाल्ड ट्रंप की बधाई के पोस्टर