ग्रामीणों ने मामला दर्ज करवाने के लिए किया जाखल भूना मार्ग बंद
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल क्षेत्र के गांव सिधानी निवासी गोरा सिंह की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक का शव जाखल से रतिया रोड़ पर गांव साधनवास के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है। मृतक गोरा सिंह का सिर फटा हुआ मिला वही उसका बाइक काफी दूर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त मिली है। पुलिस घटना को सड़क हादसा के रूप में देख रही है तो वहीं परिजन व गांव के लोग हत्या की आशंका बता रहे हैं। गांव सिधानी के काफी संख्या में ग्रामीण केस दर्ज करवाने के लिए जाखल पुलिस थाने में पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी है। इस मामले में जाखल पुलिस की तफ्तीश जारी है। लेकिन गांव सिधानी के बाढ़ के ग्रामीणों ने थाना के बाहर जाखल- भुना मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। Fatehabad News
जानकारी के अनुसार जाखल के गांव सिधानी से 23 वर्षीय गोरा जाखल मंडी में एक आढ़ती सतीश कुमार की दुकान पर मुनीमी का काम करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार को वह काम निपटा कर बाइक पर घर की तरफ रवाना हो गया। मंडी में धान का सीजन होने के चलते कल रात वह देरी से घर के लिए निकला था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह उसका शव गांव साधनवास के पास सड़क किनारे खेत में मिला। उसका सिर फटा हुआ था और शव लहुलुहान अवस्था में था। विशेष बात यह है कि उसके मोटरसाइकिल से भी करीब डेढ़ एकड़ दूर उसका शव पड़ा हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक दृष्टि में किसी वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई प्रतीत हो रही है। मगर परिजन व ग्रामीण शव और मोटरसाइकिल के बीच दूरी के कारण इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। इस मामले में हत्या का केस दर्ज करवाने के लिए गांव सिधानी के काफी ग्रामीण जाखल थाना पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जाखल पुलिस थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Pakistan Bomb Blast: रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका, कई मरे, असंख्य घायल