बनियावाला गउशाला के समीप अवैध खनन, अब की बार शहजादवाला की पंचायती जमीन बनी निशाना

Yamunanagar News
Khizrabad News: बनियावाला गउशाला के समीप अवैध खनन, अब की बार शहजादवाला की पंचायती जमीन बनी निशाना

छछरौली सब डिविजन में अवैध खनन की सबसे अधिक शिकायतें, सब डिविजन बनने के बाद भी अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं | Yamunanagar News

खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: जाटांवाला के बाद घाड़ क्षेत्र के गांव शहजादवाला की पंचायती जमीन को खनन माफिया ने निशाना बनाया है। खनन चोर गावं बनियावाला में गउशाला के पास शहजादपुर की पंचायती जमीन में अवैध खनन कर रहे है। इससे वहां से लाखों के मैटिरियल की चोरी हो चुकी है। पंचायत ने बीडीपीओ प्रतापनगर को प्रस्ताव भेज कर इस पर कार्रवाई की मांग की है। छछरौली को सब डिविजन बना दिया गया है मगर इसके बावजूद अधिकारियों का अवैध खनन पर कोई नियंत्रण नहीं है। Yamunanagar News

पंचायत की जमीनों पर लगातार खनन चोर अवैध खनन में लगे हुए है। मुफ्त के खनिज की लूट कर इसे लाखों रुपये कमाए जा रहे हैं। शहजादवाला पंचायत की जमीन पर भी खनन माफिया पिछले लंबे समय से अवैध खनन कर रहा है। इसकी शिकायत खुद पंचायत ने खंड कार्यालय में की है। पंचायत ने अपने प्रस्ताव संख्या एक में 5 नवंबर को प्रतापनगर के खंड कार्यालय को बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन बनियावाला गांव की गउशाला के पास पड़ती है। जिसमें रात के समय अवैध खनन किया जाता है। इसलिए जिन लोगें ने यहां पर अवैध खनन किया है उस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बीडीपीओ प्रतापनगर ने पंचायत के इस प्रस्ताव को जिला खनन अधिकारी को भेज कर कहा है कि इस पंचायती जमीन में अवैध खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही चोरी किए गए खनिज का मूल्यांकन करवा कर उसकी रिपोर्ट खंड कार्यालय को भेजी जाए, ताकि नुकसान की भरपाई के लिए आगामी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि अवैध खनन रोकने के लिए इस एरिया में पुलिस गश्त भी लगवाई जाए। इसकी एक कापी डीसी, एसडीएम, डीडीपीओ व थाना प्रतापनगर को भी भेजी गई है।

अवैध खनन रोकने के सारे दावे फेल | Yamunanagar News

शहजादवाला पंचायत में अवैध खनन की शिकायत के बाद यह साबित हो गया है कि खनन विभाग के अवैध खनन रोकने के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। पंचायतों व पंचायत विभाग के पास पर्याप्त अधिकार नहीं है तो वहीं खनन विभाग का ढुलमुल रवैया बाधक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:– UP Government News: ओबीसी छात्रों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार बड़ा ऐलान, मिलेगी राशि, जल्द करें इस तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here