Pakistan Bomb Blast: पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर प्रकाश में आई है। पाकिस्तान के एक रेलवे स्टेशन पर बड़ा बम धमाका हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह धमाका पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम बलूचिस्तान में हुआ है। इस बम धमाके में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। Pakistan News
पाकिस्तान के एक समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, विस्फोट ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। जिस समय धमाका हुआ, उस समय स्टेशन पर काफी भीड़ थी जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान है। धमाके की खबर लगते ही पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए। इस बम धमाके के बाद क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और बचाव राहत कार्य के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। Pakistan News
Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, MCX गोल्ड इतना हो गया सस्ता!