श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सी.आई.ए. स्टाफ मलोट, जिला मुक्तसर के ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह और वरिष्ठ कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। Muktsar News
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि शिकायतकर्ता बलवीर सिंह उर्फ बीरा, निवासी गांव सेरावाला, जिला श्री मुक्तसर साहिब ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके खिलाफ नशीली गोलियां और हेरोइन की बड़ी बरामदगी का डर दिखाकर झूठा मामला दर्ज न करने के एवज में 2,50,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई और बाद में 60,000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमति व्यक्त की गयी। जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत की गई रिकॉर्डिंग में सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी द्वारा पहले 2,50,000 रुपए मांगने और बाद में 60,000 रुपए की मांग करने और ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह द्वारा स्पष्ट रुप से रिश्वत लेने की सहमति व्यक्त करने से इन उक्त दोनों आरोपियों द्वारा मिलीभुगत करके रिश्वत की मांग करना साबित हुआ है। Muktsar News
इस जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार-रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह सी.आई.ए. स्टाफ मलोट को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। दूसरे आरोपी बलजिंदर सिंह की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– केजरीवाल की सरपंचों को अपील: विकास कार्यों के लिए ग्राम सभाएं आयोजित करें