जमालपुर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल का भव्य स्वागत

Mirapur News
Mirapur News: जमालपुर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल का भव्य स्वागत

5 लाख 51 हजार रूपये की थैली भेंट की

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: मीरापुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में अरविंद कुमार उर्फ लिल्ली के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने एनडीए गठबंधन मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी मिथलेश पाल का भव्य स्वागत कर 5 लाख 51 हजार रूपये भेंट किये। इस मौके पर बडी संख्या में आसपास के ग्रामप्रधान व ग्रामवासी मौजूद रहे। जमालपुर निवासी भाजपा नेता डायरेक्टर गन्ना विकास समिति रामराज अरविंद कुमार उर्फ लिल्ली ने ग्राम जमालपुर में ग्रामवासियांे के सहयोग से एक आयोजन कर एनडीए गठबंधन मीरापुर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता कटारसिंह ने की। Mirapur News

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए सरकार देश के लोगो के लिए भलाई के अनेको कार्यक्रम चला रही है। जिसमें हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के लिए 5 लाख का निशुल्क उपचार हेल्थ कार्ड जारी किया है। इन्होने कहा कि मीरापुर विधानसभा में पडने वाली मोरना शूगर मिल का विस्तारीकरण का कार्य किसानो की मांग पर शीघ्र शुरू हो जायेगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। मीरापुर विधानसभा में 24 करोड की लागत से अनेको लिंक मार्गो का निर्माण कराया जा चुका है। देश में पहली बार 60 हजार करोड रूपये की लागत से 100 आईटीआई कालेज केन्द्र सरकार बनाने जा रही है। Mirapur News

एमएलसी वंदना वर्मा ने कहा कि चुनाव में जाति से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में 20 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। भाजपा नेता अमित राठी ने कहा कि किसानो के विकास के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। किसानो को विभिन्न योजनाओ के तहत उनकी आय दुगनी करने के मौके प्रदान किये गये हैं। चुनावी सभा में बोलते हुए एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने मतदाताओं को हर समय सेवा करने का वादा किया। भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ लिल्ली ने इस मौके पर प्रत्याशी मिथलेश पाल को 5 लाख 51 हजार रूपये भेंट किये। इस मौके पर अमरनाथ सिंह, दारा सिंह, देवेन्द्र कुमार, कार्तिक काकरण, धर्मसिंह कपासिया, अमित राठी, सचिन ठाकुर, महकार सिंह, कपिल कोहली, अरविंद चेयरमैन, राजवीर पाल, रविश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, इन्द्रजीत व यासीन आदि मौजूद रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– पराली की गांठों में लगी भीषण आग, 12 लाख का नुक्सान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here