एनेस्थीसिया चिकित्सक मीतू गोयल ने फोन पर नौकरी छोड़ने की जानकारी दी
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पहले ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कैथल जिले में अब एक और चिकित्सक ने नौकरी छोड़ दी है। जिला नागरिक अस्पताल में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत लगी एनेस्थीसिया चिकित्सक मीतू गोयल ने फोन पर नौकरी छोड़ने की जानकारी दी। महिला चिकित्सक पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं आ रही है। जब प्रसूति विभाग की चिकित्सा अधिकारी डा. हमिता गुप्ता ने उन्हें फोन करके नहीं आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नौकरी से त्याग-पत्र दे रही हैं। बता दें कि एनेस्थीसिया चिकित्सक एनएचएम के तहत लगी हुई है जिनका अनुबंध 31 मार्च 2025 तक है। हालांकि उन्होंने अभी लिखित में कोई जानकारी नौकरी छोड़ने बारे नहीं दी है, लेकिन पीएमओ डा. सचिन मांडले को फोन कर मौखिक रूप से नौकरी छोड़ने की बात कही है। Kaithal News
बता दें कि नागरिक अस्पताल में बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टरों के रिक्त पद होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए दिक् आ रही है। गायिनी की तो एक भी डाक्टर नहीं है। इस कारण प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर को बुलाकर डिलीवरी करवानी पड़ रही है। इसमें विभाग को आर्थिक रूप से भी नुकसान हो रहा है। नागरिक अस्पताल में अब एनेस्थीसिया का एक ही डाक्टर रह गया है। वहीं दिल की बीमारी से संबंधित कोई चिकित्सक नहीं है। फिजिशियन भी एक है और नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर भी एक हैं, जबकि पद तीन से चार रिक्त पड़े हुए हैं। नागरिक अस्पताल में कुल 55 पद हैं, लेकिन 15 डाक्टर ही अस्पताल में कार्यरत हैं, जबकि 40 पद रिक्त पड़े हुए हैं। Kaithal News
जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डा. सचिन मांडले ने बताया कि नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया की चिकित्सक ने नौकरी छोड़ दी है। फोन कर उन्हें ऐसी जानकारी दी है। लिखित में अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। वहीं बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही रिक्त पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगा। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– 20 दिनों में हाईवे पर ट्रक लूट की 5 वारदातों को दिया अंजाम, तीन आरोपी धरे