Mexico: मेक्सिको के पूर्व फुटबॉल कप्तान गाडार्डो ने संन्यास लेने की घोषणा की

Mexico City
Mexico: मेक्सिको के पूर्व फुटबॉल कप्तान गाडार्डो ने संन्यास लेने की घोषणा की

मेक्सिको सिटी (एजेंसी)। Mexico City: मेक्सिको के पूर्व फुटबॉल कप्तान एंड्रेस गाडार्डो ने 19 साल के पेशेवर करियर के बाद लीगा एमएक्स सीजन के आखिर में संन्यास लेने की घोषणा की हैं। गाडार्डो ने गुरुवार को एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मैं सीधे मुद्दे पर आता हूं। मैंने सीजन के आखिर में फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ भी तय नहीं किया है।

मैं चाहता था कि सब कुछ दिल और दिमाग से आए। मैं मेक्सिको में संन्यास लेने का अवसर देने के लिए लियोन के अध्यक्ष जीसस मार्टिनेज को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस खूबसूरत करियर का हिस्सा बनाया। उन्होंने कहा टीम के साथी, कोच, कर्मचारी, प्रशंसक का भी दिल से शुक्रिया। Mexico City

यह भी पढ़ें:– AUS vs PAK: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया 163 रन पर ढ़ेर