छात्र का पैदल अकेले बाइक सवार के पास पहुंचने, और फिर पीछे बैठकर कैंची चौक की तरफ जाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: नगर के प्रतिष्ठित स्कूल का प्रथम कक्षा का छात्र करीब 3 किलोमीटर दूर मटौर रोड पर पाए जाने के मामले में दोनों पक्षों के बीच दर्जनों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस स्टेशन में चली पंचायत में पटाक्षेप हो गया। पंचायत में स्कूल प्रबंधन द्वारा अकेले छात्र के स्कूल के बाहर निकलने पर गलती स्वीकार की गई और भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता नहीं बरतने का आश्वासन दिया गया। छात्र का नया सीसीटीवी भी सामने आया है। Kaithal News
जिसमें छात्र अकेले पैदल पुराने नगर पालिका कार्यालय के सामने पहुंचता है और वहां पर मौजूद बाइक सवार एक व्यक्ति से बात करता है। फिर वह बाइक सवार व्यक्ति छात्र को पीछे बैठाकर कैंची चौक की तरफ जाता दिखाई पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित एमडीएन स्कूल से गांव बड़सीकरी का करीब 6 वर्षीय छात्र वरुण पुत्र दुर्गेश शर्मा स्कूल से करीब 3 किलोमीटर दूर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजनों को लावारिस स्थिति में मिला था।
छात्र वरुण के पिता दुर्गेश द्वारा एमडीएन स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत शिक्षा विभाग और कलायत पुलिस स्टेशन में दी गई थी। उधर स्कूल संस्थापक विजय कंसल द्वारा आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों के दर्जनों गणमान्य लोगों के बीच करीब 3 घंटे तक पंचायत हुई। पंचायत में छात्र वरुण के स्कूल से बाहर निकलने पर स्कूल प्रबंधन सदस्यों द्वारा गलती स्वीकार की गई और दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।
यह था मामला | Kaithal News
बुधवार को छात्र के पिता दुर्गेश शर्मा द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पुलिस को दी गई थी जिसमें दुर्गेश शर्मा ने आरोप लगाया था कि सुबह उनके लड़के को स्कूल की बस में सुरक्षित बैठाया था उसके करीब एक घंटे बाद उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि उसका लड़का मटौर रोड बाईपास पर है। बच्चे को आकर ले जाए। उनके द्वारा स्कूल में फोन किया गया तो उनके बेटे के प्रति स्कूल प्रबंधन का संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत की गई ।
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि थाना परिसर में हुई पंचायत में दोनों पक्षों आपसी समझौता हो गया है। फिर भी उनकी तरफ से गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Stroke Treatment: स्ट्रोक के मरीजों को मुफ्त मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रदान करने वाला पहला राज्य बना…