Dengue: कैथल में डेंगू का जोरदार डंक, सीजन में पहली बार एक साथ सात डेंगू पॉजिटिव केस मिले

Kaithal News
Dengue: कैथल में डेंगू का जोरदार डंक, सीजन में पहली बार एक साथ सात डेंगू पॉजिटिव केस मिले

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। जिले में अब डेंगू खतरनाक रूप ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से औसतन दो तीन मामले रोजाना आ रहे थे लेकिन वीरवार को जिले में डेंगू का जोरदार डंक लगा है। जिले में एक साथ सात नए मामले सामने आए है। सीजन में पहली बार इतने केस एक साथ आए है। इतने केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। ऐसे में अब जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई हैं। वीरवार को यह संक्रमित केस सीवन, बलराज नगर, राधा स्वामी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, खेड़ी मटरवा, पटेल नगर, सेक्टर 20 में मिले हैं। डेंगू के बढ़ते मामलो को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। Kaithal News

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वीरवार को जिलेभर के 10 हजार 210 घरों व दुकानों में डेंगू के मच्छर के लार्वा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 17 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला। सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया गया व सफाई के लिए जागरूक किया। बुखार से पीड़ित 38 लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए है जिनकी रिपोर्ट आज आ जाएगी। वहीं पहले भेजे गए सैंपल में से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि वर्तमान मौसम डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल होने से डेंगू रोग के ज्यादा फैलने की आंशका रहती है। इसलिए थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों में पानी खड़ा न होने दे, पानी के बर्तनों को ढककर रखे, पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढक कर रखें। इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– AUS vs PAK: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को किया 163 रन पर ढ़ेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here