बठिंडा-जयपुर रेल सेवा 29 नवम्बर से 13 जनवरी 2025 तक बंद
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म के पुनर्विकास कार्य के कारण गाड़ी सं. 04703 बठिंडा-जयपुर 29.11. 2024 से 13.1.2025 पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 04704 जयपुर- बठिंडा रोजाना 29 नवम्बर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। Indian Railways
हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा- बीकानेर का दिनांक 14. 11.2024 से 15 .11. 2024 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। उक्त दिनाँक को यह गाड़ी हावड़ा- बंदेल- सकतेसगढ़ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर- हावड़ा 13 .11. 24 को बर्धमान जंक्शन- बन्देल- हावड़ा परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
श्रीगंगानगर। औद्योगिक संस्थानों एवं अन्य कार्यस्थलों पर श्रम कानूनों की पालना के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु ईंट भट्टा एसो. घड़साना, रावला, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़ के साथ आयोजित बैठक में प्रवासी श्रमिक अधिनियम, रिकॉर्ड रजिस्टर, नशा मुक्ति, ई-श्रम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के सम्बन्ध में ईंट भट्टा संचालकों के साथ विस्तृत चर्चा कर श्रम कानूनों की जानकारी दी। Indian Railways
Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, खरीदने का सुनहरी मौका! जानें एमसीएक्स पर सोने की कीमतें!