UP Railway News: मुज्जफरनगर (अनु सैनी)। देश में पिछले दिनों से कई नई रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी हैं, इसी कड़ी में दोहरीघाट-सहजनवां नई रेल लाइन बिछाने कि प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, दीवाली पर्व बीतने के बाद ही भूमि अधिग्रहण कि प्रक्रिया तेज हो गई हैं, सबसे पहले सहजनवां तहसील में जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगीं। इस परियोजना में गोरखपुर एंव मऊ जिले के 112 गांवों में लगभग 359 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई जाएगी।
दरअसल दोहरीघाट-सहजनवा नई रेल लाइन चार साल में बिछा दी जाएगी, यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा होगा, पहले चरण में मार्च 2025 तक सहजनवा से बदौली तक 27 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य हैं, दूसरे फेज में मार्च 2026 तक बदौली से गोला बाजार तक 29 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का तैयारी हैं, तीसरे और अंतिम चरण का काम मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य हें, इसमें गोलाबाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, दोगरीघाट-संहजनवां-नई रेल लाइन लगभग 81.17 किलोमीटर लंबी होगी, इसपर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।
इसमें सहजनवां, पिपरौली, खजनी, उनवल, बदौली, बांसगांव, उरुवा बाजार, बनवारपार, गोला बाजार, भरौली, बड़हलगंज एंव न्यू दोहरीघाट शामिल हैं। होहरीघाट-सहजनवां नई रेल लाइन मऊ और गोरखपुर जनपद के 112 गांवों से होकर गुजरेगी। रेल लाइन बिछाने के लिए इन गांवों की 359 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना हैं, इसके लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं, और अब भूमि का रजिस्ट्री कराई जाएगी, इसमें सबसे पहले सहजनवां तहसील के 13 गांवों में 11 किलोमीटर रेल लाइन के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराई जाएगी, इसके बाद अन्य तहसीलों के गांवों की भूमि रजिस्ट्री कराई जाएगी।
रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए 259 करोड़ | UP Railway News
इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिगृहीत करने को रेलवे की ओर से गोरखपुर जिला प्रशासन को 295 करोड़ रुपये दिए गए हैं, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई हैं, जगह-जगह शिविर भी लगाए गए हैं, शिविर के जरिए किसानों से प्रपत्र लिए गए हैं, जबकि सहजनवा तहसील में प्रपत्र एकत्र करने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं।
दोहरीघा-सहजनवां नईरेल लाइन को 3 चरणों में 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं, इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही पूरा होने वाली हैं, जिसके बाद प्रथम फेज के अंतर्गत मिट्टी डालने सहित अन्य कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पंकज कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने बताया दोहरीघाट-सहजनवां नईरेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, भूमि की रजिस्ट्री कराने की तैयारी हैं, गांव में शिविर लगाकर किसानों से प्रपत्र लिए जा रहे हैं।