HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका!

HDFC Bank News
HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका!

HDFC Bank News:  नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी के ग्राहकों को दिवाली के बाद झटका दिया है। एचडीएफसी ने कुछ पीरियड के लोन पर एमसीएलआर को बढ़ा दिया है। अगर आप कार या घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको लोन महंगा मिलेगा। यानी, लोन पर इंटरेस्ट पहले से ज्यादा चुकाना होगा। इसके अलावा जिनका पहले से लोन चल रहा है, उनकी मंथली लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर 0.05 फीसदी बढ़ाया है।

UP New Modern City: उत्तर प्रदेश में 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बसाया जाएगा नया आधुनिक शहर, 4 फेज में पूरा होगा मास्टर प्लान

एचडीएफसी बैंक ने रिवाइज किया एमसीएलआर | HDFC Bank News

बैंक के एमसीएलआर रिवाइज करने से होम लोन, पर्सनल लोन और आॅटो लोन समेत सभी तरह के फ्लोटिंग लोन की ईएमआई पर असर पड़ता है। एमसीएलआर बढ़ने पर लोन का इंटरेस्ट बढ़ जाता है और मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाती है। ये नई दरें आज 7 नवंबर 2024 से लागू हो गई हैं। एचडीएफसी बैंक ने छह महीने और तीन साल के पीरियड पर एमसीएलआर 0.05 फीसदी बढ़ाया है। फंड-आधारित उधार दर एमसीएलआर बेंचमार्क सीमांत लागत 9.15% और 9.50% के बीच है।

आॅटो लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की बढ़ जाएगी इएमआई

एमसीएलआर के बढ़ने और घटने का असर होम लोन, आॅटो लोन, पर्सनल लोन समेत इससे जुड़े सभी तरह के लोन की ब्याज दर पर पड़ता है। एमसीएलआर बढ़ने पर लोन ग्राहकों को पहले से अधिक ईएमआई चुकनी होगी। नया लोन लेने वाले ग्राहकों को महंगा लोन मिलेगा।

ऐसे तय होता है एमसीएलआर

एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, आॅपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशो को बनाए रखने की कॉस्ट शामिल है। रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट पर पड़ता है। एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है, जिससे कर्ज लेने वालों की ईएमआई बढ़ जाती है।

एचडीएफसी बैंक नई एमसीएलआर दरें

  • एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट एमसीएलआर 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गया है।
  • एक महीने का एमसीएलआर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.20 फीसदी हो गया है।
  • तीन महीने की एमसीएलआर 9.30 प्रतिशत है। इसमें बदलाव नहीं किया गया।
  • छह महीने की एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। इसमें बदलाव नहीं किया गया।
  • एक साल का एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। इसमें बदलाव नहीं किया गया।
  • 2 साल से अधिक पीरियड के लिए एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। इसमें बदलाव नहीं किया गया।
  • 3 साल से अधिक पीरियड के लिए एमसीएलआर 9.50 फीसदी है। इसमें बदलाव नहीं किया गया