डेरा श्रद्धालुओं ने मंदबुद्धि व्यक्ति को परिवार से मिलवाकर निभाया इन्सानियत का फर्ज

Sangrur News
Sangrur News: मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंपते डेरा श्रद्धालु।

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Welfare Work: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक संगरूर के डेरा श्रद्धालुओं ने करीब डेढ़ साल से लापता मन्दबुद्धि व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। Sangrur News

जानकारी के अनुसार जगदीश घराचों कंटीन सेवादार ने फोन से सेवादारों को सूचना दी कि एक मन्दबुद्धि व्यक्ति सड़क पर लावारिस हालत में घूम रहा है। उक्त मन्दबुद्धि व्यक्ति की सूचना मिलने पर सेवादारों ने तुरंत पहुंचकर मन्दबुद्धि व्यक्ति की संभाल की व उसे पिंगलवाड़ा आश्रम में दाखिल करवाया। सेवादारों ने उससे उसका नाम व पता पूछा तो मन्दबुद्धि व्यक्ति ने अपना नाम सैनी मुखिया, पुत्र रतन मुखिया, निवासी गंगोर, जिला मधूबानी (बिहार) बताया। इस दौरान बिहार के जिम्मेवारों से संपर्क कर उक्त व्यक्ति के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की गई व जानकारी मिलने पर परिजनों से बात की गई, जिसके बाद मंदबुद्धि का साला बाबू मुखिया, पुत्र राम सोबत व मंदबुद्धि का बेटा उसे लेने के लिए संगरूर पहुंचे। वहीं इस दौरान मंदबुद्धि व्यक्ति अपने परिजनों को देखकर भावुक हो गया। Sangrur News

इस दौरान परिजनों ने सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवयाद किया। इस सेवा कार्य में प्रेमी जुगराज सिंह इन्सां, दीक्षांत इन्सां, सत्तपाल इन्सां व अवतार इन्सां का खास योगदान रहा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Pension: अब घर बैठे डाक के माध्यम से पैंशन ले सकेंगें पैंशनधारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here