गांव जलालपुर में लोगों ने प्राप्त की सरकारी सेवाएं

Patiala News
Jalalpur News: जन सुविधा कैंप में लोगों से मिलते एसडीएम मनजीत कौर।

एसडीएम मनजीत कौर ने सुनी लोगों की शिकायतें | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। Patiala News: सब डिवीजन पटियाला के अधीन आते गांव जलालपुर में ‘आप की सरकार आपके द्वार’ के तहत लगाए जन सुविधा कैंप मौके एसडीएम मनजीत कौर ने लोगों की शिकायतें सुनी व इनका मौके पर ही निपटारा करते लोगों को सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के घरों तक पहुंची है। एसडीएम मनजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की इस विशेष पहलकदमी के तहत सरकारी विभागों के अधिकारी खुद चलकर लोगों के घरों के नजदीक पहुंचते हैं व सरकारी स्कीमों का लाभ मौके पर ही ही लाभपात्रियों को दिया जा रहा है। Patiala News

उन्होंने बताया कि हलका विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा व डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव के निर्देशों मुताबक गांवों में ऐसे कैंप लगातार लगाए जा रहे हन। लाभपात्रियों ने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद करते कहा कि उनको अपने कामों के लिए शहर में नहीं जाना पड़ता व उनके जरूरी प्रशासनिक काम गांव में ही ऐसे कैंपों के जरिये हो जाते हैं। इस जन सुविधा कैंप दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों के मसले सुने व उनका मौके पर ही हल भी किया। इस मौके बीडीपीओ सनौर मनदीप सिंह सहित क्षेत्र के लोग मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– लुधियाना में 10 हजार से अधिक नवनिर्वाचित सरपंच लेंगे शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here