Pension: अब घर बैठे डाक के माध्यम से पैंशन ले सकेंगें पैंशनधारक

Kurukshetra News
Pension: अब घर बैठे डाक के माध्यम से पैंशन ले सकेंगें पैंशनधारक

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 के लिए पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ किया समझौता

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। India Post Payments Bank: अब पैंशनधारक घर बैठे ही डाक विभाग के माध्यम से पैंशन प्राप्त कर सकेंगें। इसको लेकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है। कुरुक्षेत्र मंडल डाकघर के अधीक्षक अनिल कुमार रोज ने बताया कि 30 नवंबर तक 800 शहरों और कस्बों में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य चेहरा प्रमाणीकरण और उंगलियों के निशान प्रमाणिकरण तकनीक की डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही यह सुविधा प्रदान करनी है। Kurukshetra News

उन्होंने बताया कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पेंशनभोगी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकें। इसे प्राप्त करने के लिए, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के साथ मिलकर डाकिये और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क से पेंशनभोगियों को डोरस्टेप एवं डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र शिविरों में यह सेवा प्रदान की है।

दो लाख कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का मिलेगा फायदा | Kurukshetra News

रोज ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मूल उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और अल्प बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों के लिए बाधाओं को दूर करना तथा 1,63,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,43,000) और 190,000 से अधिक डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए प्रगति करना है। आईपीपीबी की पहुंच और इसका संचालन मॉडल इंडिया स्टैक के प्रमुख स्तंभों पर आधारित है। सीबीएस एकीकृत स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से ग्राहकों को उनके घर पर सरल और सुरक्षित तरीके से बिना कोई कागज, बिना कोई नकदी और बिना उनकी उपस्थिति के बैंकिंग को आसान करना है।

यह भी पढ़ें:– आंखों के फ्री मासिक कैंप में 205 लोगों की फ्री जांच