करीब एक करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन के वार्ड 12 में निर्मित होने वाले पहले सार्वजनिक पार्क का शिलान्यास 11 नवम्बर को होगा। विधायक गणेश राज बंसल व नगर परिषद सभापति सुमित रणवां के हाथों पार्क का शिलान्यास होगा। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से भव्य पार्क का निर्माण होगा। वार्ड 12 के पार्षद तरुण विजय ने बताया कि जब उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा तब वार्डवासियों से वादा किया था कि उनकी हर समस्या का समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जब वे पार्षद बने तो जंक्शन-टाउन के 60 वार्डों में एकमात्र उनका वार्ड 12 ही ऐसा था जहां कोई सार्वजनिक पार्क नहीं था। Hanumangarh News
पिछले करीब 50 सालों से वार्डवासियों की ओर से पार्क निर्माण की मांग की जा रही थी। अब विधायक गणेश राज बंसल व नगर परिषद सभापति सुमित रणवां के प्रयासों से वार्डवासियों की यह मांग पूरी होने जा रही है। विधायक-सभापति ने वार्डवासियों को पार्क के रूप में बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इसके लिए वे विधायक-सभापति का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। तरुण विजय ने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में धंसती जा रही है। उनके ही वार्ड के कई युवाओं की जिंदगी नशे ने लील है। नशे की प्रवृत्ति से युवाओं को बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पार्क में जिम बनाई जाएगी | Hanumangarh News
युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए पार्क में जिम बनाई जाएगी। बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवाए जाएंगे। वहीं वार्ड 12 के वाशिंदों ने लम्बे समय बाद पार्क की सौगात देने पर विधायक-सभापति व वार्ड पार्षद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे पहले शहर में दो बड़े पार्क बने हुए हैं। तीसरा बड़ा पार्क उनके वार्ड 12 की भ_ा कॉलोनी में बनने जा रहा है। यह पूरे वार्डवासियों के लिए खुशी का मौका है। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद तरुण विजय के समक्ष जो भी मांग रखी उन्होंने उसे पूरा करवाया। आज तकरीबन सभी गलियों में सीसी सडक़ों का निर्माण हो चुका है। लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था हुई है।
वार्ड में घूमने वाले निराश्रित गोवंश की संख्या भी कम हुई है। जिला प्रशासन व वार्ड पार्षद के सहयोग से वार्डवासियों ने नशे के खिलाफ भी आवाज उठाई जा रही है। ऐसे कार्य जो नहीं होने वाले थे, वह भी वार्ड पार्षद ने प्रयास कर करवाए हैं। इसी का परिणाम है कि आज वार्ड 12 में एक भी गली कच्ची या नाली से वंचित नहीं है। सूरतगढ़ से लगने वाली मुख्य रोड पर डिवाइडर का निर्माण हुआ है। अब लम्बे समय से चली आ रही पार्क की मांग भी पूरी होने से वार्डवासियों में खुशी का माहौल है। Hanumangarh News
उत्तर भारत के 8 राज्य लेंगे ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी में हिस्सा