राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में वित्तीय सशक्तिकरण विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

Bulandshahr News
Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में वित्तीय सशक्तिकरण विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में वाणिज्य संकाय और नीव एनजीओ (नेशनल एजुकेशनल एनरिच्मेंट इन विलेज संस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में (वित्तीय सशक्तिकरण के माध्यम से संपत्ति निर्माण) विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रिय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 डॉ० जीनत जैदी ने किया और वेबिनार में उपस्थित छात्रों को वेबिनार के उद्देश्यों से परिचित कराया। वेबिनार के मुख्य वक्ता के रूप में indian institute of banking and finance से चार्टर्ड एसोसिएट श्री सूर्यकान्त शर्मा रहे। Bulandshahr News

श्री शर्मा ने 35 से अधिक वर्षों तक वित्त मंत्रालय भारत सरकार और सेबी में कार्य करने के अपने अनुभवों को छात्रों और वेबिनार में उपस्थित फैकल्टी से साझा किया। वर्तमान में ऐ एम एफ आई में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत श्री शर्मा ने वेबिनार के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन और आर्थिक आत्मनिर्भरता के गुर साझा किए। वहीं निवेश के विभिन्न सोपान और विकल्पों की जानकारी भी प्रदान की। वेबिनार का संयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री भारती ने किया और सह संयोजक के रूप में नीव के राष्ट्रिय संयोजक डॉ० उपदेश वर्मा रहे। संयोजक समिति में डॉ० शरद कुमार भटनागर, डॉ० राजेश कुमार व श्री आयुष रहे। महाविद्यालय के अन्य सभी विभागों के प्राध्यापकों का भी वेबिनार को सफलता में उल्लेखनीय योगदान रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– IPL News: आईपीएल की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी सऊदी अरब में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here