अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में 1 मार्च 2024 से दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल (Self-Reliance Portal) से जारी किए जा रहे हैं। स्वावलम्बन पोर्टल से प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को जनाधार पोर्टल पर अपडेट की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। Disability Certificate
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिलाधिकारी रोशनलाल ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनको 1 मार्च 2024 से भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। वह उनको जनाधार में जल्द से जल्द अपडेट करवाये जाने की कार्यवाई पूर्ण करें, जिससे दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण योजना का लाभ मिल सके। Disability Certificate
Ration Card: गुड न्यूज! राशन डिपो में होने वाला है ये बड़ा बदलाव!