आग से लाखों का नुकसान
Sadulshahar Fire: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। सादुलशहर की नई धानमंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा कर नजदीक बीती देर रात को एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जलकर राख हो गया। घटना रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। मुख्य बाजार की इस दुकान में लगी आग से क्षेत्र में हडकंप मच गया। जहां एक तरफ इस दुकान में लगी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे, वहीं आसपास के दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। Rajasthan Fire News
आग लगने के करीब सवा घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही दुकान से धुआं निकलता दिखाई देने लगा। आसपास के लोगों ने यह स्थिति देखी तो उन्होंने दुकान के मालिक व गांव चक महाराजका निवासी स्वर्ण सिंह बराड़ को घटना की सूचना दी। लोगों ने पुलिस व दमकल को भी सूचित किया। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। Sadulshahar Fire
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने निभाया अपना कर्तव्य | Rajasthan Fire News
दुकान में आग की सूचना पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों कस्बावासियों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी। कुछ ही मिनट में दमकल की गाड़ी में पानी खत्म हो गया, हालांकि फायरमैन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही समय में पुन: पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए। दुकान पर आग लगने के सवा घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बराड़ के अनुसार आग लगने से करीब 20 लाख के नुकसान की आशंका है। सादुलशहर ब्लॉक के 15 मैम्बर रिंकू नागपाल, मोमन इन्सां, मनोज असीजा, सुनील इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक बबलू धींगड़ा, नगर प्रेमी सेवक प्रीत बजाज, पूर्व प्रेमी सेवक रमेश चलाना, हिमांशु नागपाल, विजय क्वातडा, प्रभु जालप तख्त हजारा ने आग बुझाने में सराहनीय भूमिका अदा की। मुख्य बाजार में आग की घटना से शहर में बड़ी दमकल की आवश्यकता महसूस की गई। नगरपालिका के पास तीन हजार लीटर पानी की दमकल है। Rajasthan Fire News
सरसा से चुने गए नव जज नवीन धेतरवाल को एडीसी ने किया विशेष रूप से आमंत्रित