कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल में जिला परिषद का चेयरमैन बदलने के बाद अब सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिसको लेकर एडीसी कैथल द्वारा पत्र जारी करते हुए आगामी 12 नवम्बर को वोटिंग करवाने की तारीख निर्धारित की है। मामले को लेकर कैथल एडीसी दीपक बाबूलाल ने सीवन ब्लॉक समिति के 16 मेंबरों को नोटिस जारी कर बैठक में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं। जिनकी एक एक प्रति गुहला विधायक व कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद को भी भेजी गई है। चुनाव का समय दोपहर 2:30 बजे पंचायत समिति कार्यालय का रखा गया है।
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए समिति के 11 सदस्यों ने 12 अगस्त को कैथल एडीसी को अपने शपथ पत्र सौंप चेयरपर्सन को बदलने की मांग की थी। सदस्यों ने चेयरपर्सन पर आरोप लगाए हैं कि जब से वह बनी है, तब से उनके वार्ड में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ। चेयरपर्सन खुद कभी भी आगे नहीं आती। सारे काम उनके पति ही करते हैं। वहीं उनके कार्यालय में आकर कुर्सी पर बैठते हैं, जबकि उनके पास ऐसा कोई भी अधिकार नहीं है।
समिति में करोड़ों का फंड पड़ा, 2 सालों से नहीं हुआ खर्च | Kaithal News
सदस्यों का आरोप है कि समिति में करोड़ों रुपए का फंड पड़ा हुआ है। इसके बावजूद पिछले लगभग 2 सालों से उसे राशि को खर्च नहीं किया गया। चेयरपर्सन ने किसी भी वार्ड के अंदर कोई भी काम नहीं किया। जो एक दो कम किसी के हुए हैं, तो उनको अभी तक भी पेमेंट नहीं की गई। अपने वार्डों में विकास कार्य न होने को लेकर सभी सदस्य चेयरपर्सन और उनके प्रतिनिधि से नाराज हैं, इसीलिए वे अब अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें बदलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:– Fake Visa: कनाडा का नकली वीजा देकर 18 लाख ठगने वाला आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर