गांव माजरा में बीती 2 नवंबर को प्रेम वस्त्र भंडार पर हवाई फायर कर मांगी थी फिरौती | Fatehabad News
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Ransom Case: बीती 2 नवंबर को माजरा गांव के प्रेम वस्त्र भण्डार पर हवाई फायर कर मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपी की पहचान रिंकू वासी अयाल्की, सुरेन्द्र वासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी वासी भिरडाना के रूप मे हुई है। Fatehabad News
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 2 नवंबर 2024 को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर समय करीब 4 बजे शाम को तीन नकाब पोश युवकों ने फायर किए। जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत ही मौका पर पहुंच कर कार्रवाई की गई तो फायर करने वाले तीन नकाबपोश युवकों ने फायर कर फिरौती मांगने का एक नोट भी फैंका हुआ मिला। तुरंत ही मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता प्रेम चन्द वासी माजरा की शिकायत पर फायर करने व फिरौती मांगने की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला अंकित कर तीन अलग-2 टीम गठित कर अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालते हुए मात्र दो ही दिन में फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन उपरोक्त युवको को काबू करने में सफलता हासिल की है। Fatehabad News
पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए वारदात करने की सोची। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर गए और लखविंद्र उर्फ बूंदी ने फायरिंग की। फायरिंग की थी तथा किसी अन्य व्यक्ति से फिरौती के लिए नोट लिखवाया था। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– खनन माफिया पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही