Cricket News: भारतीय टीम को जो थमाई थी नई गेंद उस पर वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा, जानिये क्या है विवाद

Cricket News
Cricket News: भारतीय टीम को जो थमाई थी नई गेंद उस पर वॉर्नर ने किया बड़ा खुलासा, जानिये क्या है विवाद

Cricket News: सिडनी (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आॅस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मैके में खेले गए पहले अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन गेंद बदले जाने को लेकर हुए विवाद पर क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) से स्पष्टीकरण की मांग की है। वॉर्नर गेंद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अंतिम निर्णय तो सीए को करना है। मुझे लगता है कि सीए ने जितनी जल्दी हो सके इस मामले को दबा दिया क्योंकि भारतीय टीम यहां आने वाली है। हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है तो मुझे भरोसा है कि इस संबंध में आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। अंपायर या फिर मैच रेफरी को सामने आकर सभी सवालों के जवाब देने चाहिए।

UP New Modern City: उत्तर प्रदेश में 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बसाया जाएगा नया आधुनिक शहर, 4 फेज में पूरा होगा मास्टर प्लान

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच रेफरी को अपने स्टाफ यानि अंपायर्स से बात करनी चाहिए। अगर वे अंपायर के निर्णय से सहमत हैं तो आपको भी इसके लिए खड़ा होना होगा। सीए को जाहिर तौर पर इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए। मैंने अभी तक तो सीए की ओर से ऐसा होता कुछ देखा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मैक में अनौपचारिक टेस्ट के अंतिम दिन की शुरूआत से पहले जब भारतीय टीम को नई गेंद थमाई गई थी तब भारतीय खिलाड़ी और विशेषकर इशान किशन अंपायर्स से बेहद नाराज दिखाई दिए। स्टंप माइक्रोफोन पर कैद हुई आवाज में अंपायर शॉन क्रेग को यह कहते हुए सुना गया था कि पिछली गेंद पर काफी खरोंच थी जबकि किशन गेंद बदले जाने के निर्णय को मूर्खतापूर्ण करार देते सुनाई दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here