Rising Rajasthan 2024 Summit: राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट-2024 कल, हजारों लोगों को मिलेंगे रोजगार!

Sri Ganganagar News
Rising Rajasthan 2024 Summit: राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट-2024 कल, हजारों लोगों को मिलेंगे रोजगार!

5695 लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने के संकल्प से कार्य कर रही हैं। इसी दिशा में जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 होगा। इसके तहत ‘जिला स्तरीय राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट’ 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे फोर्ट रजवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। Rising Rajasthan 2024 Summit

227 एमओयू होंगे, 3051 करोड़ रुपए का निवेश होगा

जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निवेश को लेकर उद्यमियों में उत्साह है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए अभी तक 227 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिनसे 3051 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा और 5600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार एवम 8293 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार यह मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेश बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिट के बाद भी राज्य स्तरीय समिट में एमओयू किए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि मीट में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, जिले के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, स्थानीय निवेशक, प्रवासी निवेशक, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उद्योग से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। इस दौरान ङ्मङ्मिस्र उत्पादों किन्नू एवम मस्टर्ड ऑयल सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सभी एमओयू राजनिवेश पोर्टल के जरिए होंगे | Rising Rajasthan 2024 Summit

जिला कलक्टर ने बताया कि सभी एमओयू राजनिवेश पोर्टल के जरिए होंगे। इससे उनके क्रियान्वयन की उच्च स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, बॉयोएनर्जी, चिकित्सा, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बॉयोफ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, कॉटन फैक्ट्री, वेयरहाउस, किन्नू प्रोसेसिंग, मस्टर्ड ऑयल, स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर्स मीट के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ने जिला एवम उपखंड स्तर पर औद्योगिक संघों एवम स्थानीय उद्यमियों के साथ कई बैठकें की गई। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों, समाजसेवियों, बैंक प्रतिनिधियों, औद्योगिक संघ, व्यापार मंडल, फूड ग्रेन एसोसिएशन किन्नू संघ के प्रतिनिधियों एवं सीए के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कराई गई। प्रवासी उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से भी सम्पर्क स्थापित कर निवेश के सुझाव लिए गए। राज्य सरकार योजनाएं बताते हुए अधिकाधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एमसी मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Rising Rajasthan 2024 Summit

Hanumangarh News: कृषि भूमि बेचने के नाम पर हड़पे 1 करोड़ 90 लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here